बुधवार, 20 जून 2007

तालाब जीर्णोद्वार हेतु सवा तीन लाख रूपये मंजूर

तालाब जीर्णोद्वार हेतु सवा तीन लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 19 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर ग्राम जारह और खाण्डौली में तालाब गहरीकरण कार्यों के लिए 3 लाख 31 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । इन तालाबों के जीर्णोद्वार कार्य पर कुल 13 लाख 26 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी । जिला पंचायत द्वारा स्वर्णजयंती ग्राम रोजगार योजना के अन्तर्गत 9 लाख 94 हजार 500 रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :