बुधवार, 20 जून 2007

अग्नि पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की सहायता

अग्नि पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की सहायता

 

मुरैना 19 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने ग्राम खाण्डौली तहसील जौरा निवासी श्रीमती अंगूरी खटीक को एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता मंजूर की है । श्रीमती अंगूरी को यह सहायता 2 अप्रेल 2007 को हुई अग्नि दुर्घटना में उनके पति श्री रामचरण खटीक की मृत्यु हो जाने के कारण राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार स्वीकृत की गई है । स्वीकृत राशि का आहरण कर हितग्राही को वितरण करने के निर्देश तहसीलदार जौरा को दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :