रविवार, 17 जून 2007

विशेष ग्राम सभाओं के लिए प्रशिक्षण

विशेष ग्राम सभाओं के लिए प्रशिक्षण

मुरैना 16 जून07- मुरैना जनपद के परख कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों को गत दिवस टाऊन हॉल में महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए प्रशिक्षण दिया गया । अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने नोडल अधिकारियों से शासन की मंशा के अनुरूप महिला ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने और महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित जानकारी से महिलाओं को अवगत कराने की अपेक्षा की । उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के दौरान महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल भी की जाय । प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार श्री वी.पी.श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :