आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी
मुरैना 22 जून07- जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायतों से प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत चयनित एवं प्रतीक्षा सूची की आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है । इन नियुक्तियों के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति सात दिवस के अन्दर लिखित रूप में प्रस्तुत की जा सकती है ।
पोरसा विकास खेड में आंगनवाडी कार्यकर्ता- के पद पर आंगनवाडी केन्द्र सांवलपुरा में श्रीमती अर्चना तोमर प्रथम स्थान पर और श्रीमती प्रर्मिला देवी प्रतीक्षा सूची में, गोले की गढर में श्रीमती प्रर्मिला तोमर प्रथम स्थान पर और श्रीमती अनिल प्रतीक्षा सूची में, कंधधोली में श्रीमती मधुबाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती मीराबाई प्रतीक्षा सूची में, सिकहरा में श्रीमती संगीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती प्रीति प्रतीक्षासूची में, तरसमा में श्रीमती उषा प्रथम स्थान पर और श्रीमती माधुरी प्रतीक्षा सूची में, लोलकी में श्रीमती सुनीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती सत्यभामा प्रतीक्षा सूची में, कुडियार में श्रीमती सुनीता तोमर प्रथम स्थान पर और श्रीमती पूनम तोमर प्रतीक्षा सूची में, खजूर का पुरा में श्रीमती रूचिदेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती मंजोदेवी प्रतीक्षा सूची में,
दोहराटा में श्रीमती रेखा प्रथम स्थान पर और श्रीमती विटला देवी प्रतीक्षा सूची में, तथा छतरपुर में श्रीमती शशिवाला ऊर्फ सियाकुमारी प्रथम स्थान पर और श्रीमती अनीता प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।
आंगनवाडी सहायिका के पद पर वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती मालती प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीता प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्रमांक 5में श्रीमती रजनी प्रथम स्थान पर सांवलपुर में श्रीमती सुमनदेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती लक्ष्मीदेवी प्रतीक्षा सूची में, लोलकी में श्रीमती कुंतीवाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती बंसती प्रतीक्षा सूची में, कुडियार में श्रीमती ममता प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीमा प्रतीक्षा सूची में तथा खजूर का पुरा में श्रीमती मुन्नीदेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई है ।
विकास खंड जौरा में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर माताबाई का पुरा में श्रीमती सीमा कुशवाह, जाटवपुरा में श्रीमती संजू जाटव, सावदा में श्रीमती गीतादेवी, गुढा आसन में श्रीमती रामायनी और वार्ड क्रमांक 17 में श्रीमती लता राजपूत प्रथम स्थान पर, बवनपुरा में श्रीमती ममता कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती नारायणी प्रतीक्षा सूची में, छिछावली में श्रीमती निधि शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती अनीता शर्मा प्रतीक्षा सूची में, अलापुर में श्रीमती ज्योति शर्मा और श्रीमती भागवती शर्मा प्रथम स्थान पर एवं श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव और श्रीमती सीमा श्रीवास्तव प्रतीक्षा सूची में, रूनीपुर में श्रीमती अर्चना त्यागी प्रथम स्थान पर और श्रीमती सुषमादेवी प्रतीक्षा सूची में तथा छैरा में श्रीमती भारती रावत प्रथम स्थान पर और श्रीमती पूनम प्रतीक्षासूची में चयनित हुई है । सहायिका के पद पर भागीरथ का पुरा में श्रीमती मीना गुसाई, चन्द्रपुरा में श्रीमती विमला रजक, हडवासी में श्रीमती राजकुमारी शर्मा, परसापुरा में श्रीमती कल्पना, रूनीपुरा में श्रीमती रजनी जाटव, सुमावली में श्रीमती नीतू शर्मा और जवाहर कालोनी में श्रीमती रामश्री प्रथम स्थान पर वार्ड क्रमांक 8 में श्रीमती श्वेता जैन प्रथम स्थान पर और कुमारी मोनिका जैन प्रतीक्षा सूची में वार्ड क्रमांक 9 में श्रीमती ऊषा देवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती मीरा प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 14 में श्रीमती रनिया प्रथम स्थान पर और श्रीमती शकुन्तला प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।
पहाडगढ़ विकास खंड में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर मनोहरपुरा में श्रीमती पुष्पा धाकड प्रथम स्थान पर और श्रीमती रूकमा माझी प्रतीक्षा सूची में, खदरन का पुरा में श्रीमती सुनयना जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती गीता जौहरी प्रतीक्षा सूची में, मुख्यतारपुर में श्रीमती आशा शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती गायत्री शर्मा प्रतीक्षा सूची में वृखापुरा में श्रीमती सुमन सिकरवार प्रथम स्थान पर और श्रीमती अनिता सिकरवार प्रतीक्षा सूची में, डिडोखर में श्रीमती किरन शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती अर्चना शर्मा प्रतीक्षा सूची में, तिलउजा में श्रीमती शारदा कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती प्रीति कुशवाह प्रतीक्षा सूची में तथा आरेठी में श्रीमती भूरीवाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीमा रावत प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई है । सहायिका के पद पर मनोहर पुरा में श्रीमती मनीषा धाकड प्रथम स्थान पर और श्रीमती रेखा माझी प्रतीक्षा सूची में, खदरन का पुरा में श्रीमती आशादेवी जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती गुड्डी सिकरवार प्रतीक्षा सूची में, वृखापुरा में श्रीमती मुन्नीदेवी प्रथम स्थान और श्रीमती पप्पी सिकरवार प्रतीक्षा सूची में आरेठी में श्रीमती मीरादेवी यादव प्रथम स्थान पर और श्रीमती चन्द्राबाई प्रतीक्षा सूची में, मुख्यारपुर में श्रीमती ओमवती शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती प्रेमवती शर्मा प्रतीक्षा सूची में, डिडोखर में श्रीमती अर्चना शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती रनिया देवी प्रतीक्षा सूची में तथा तिलरूआ में श्रीमती जानकी कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती कुंजावती प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई हैं ।
सबलगढ विकास खंड में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वार्ड क्रमांक 7 में श्रीमती ममता सेंगर प्रथम स्थान पर और श्रीमती साधना गुप्ता प्रतीक्षा सूची में, भवरेचा में श्रीमती नीरज जादौन प्रथम स्थान पर, देवपुर में श्रीमती मीराबाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती रेखा प्रतीक्षा सूची में, मानपुर में श्रीमती साधना प्रथम स्थान पर और श्रीमती ज्योति प्रतीक्षा सूची में, हाकिमपुरा में श्रीमती नीरज प्रथम स्थान पर और श्रीमती अनेगा प्रतीक्षा सूची में तथा पेलारा में श्रीमती रामविलासी प्रथम स्थान पर और श्रीमती जयश्री प्रतीक्षा सूची में रखी गई है । सहायिका के पद पर मानपुर में श्रीमती राम भारती प्रथम स्थान पर, और श्रीमती विमला प्रतीक्षा सूची में, हाकिमपुरा में श्रीमती मीरा प्रथम स्थान पर और श्रीमती गीता प्रतीक्षा सूची में तथा पेलारा में श्रीमती गोरावाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती राममूर्ति प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें