शुक्रवार, 22 जून 2007

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी

 

मुरैना 20 जून07- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकास खंड मुरैना और कैलारस में प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है । इस सूची पर किसी भी तरह की आपत्ति सात दिवस के भीतर लिखित रूप में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       विकास खंड मुरैना में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाडी केन्द्र कैमरा में श्रीमती गोमा टैगार प्रथम स्थान पर और श्रीमती लक्ष्मीदेवी प्रतीक्षा सूची में, रसीलपुर में श्रीमती अंजूदेवी प्रथम स्थान पर और श्रीमती गीतादेवी प्रतीक्षा सूची में, पुनीत का पुरा में श्रीमती सरिता कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती रेनू प्रतीक्षा सूची में, सिकरौदा में श्रीमती मनीषा शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती लक्ष्मी शर्मा प्रतीक्षा सूची में तथा भूराडाढा में श्रीमती सुनीता प्रथम स्थान पर और श्रीमती सीमा प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई है । आंगनवाडी सहायिका के पद पर पुनीत का पुरा में श्रीमती दीपा प्रथम स्थान पर, कैमरा में श्रीमती शारदा प्रथम स्थान पर और श्रीमती मुन्नी प्रतीक्षा सूची में, सिकरोदा में श्रीमती मीराबाई प्रथम स्थान पर और श्रीमती सुखिया प्रतीक्षासूची में तथा रसीलपुर में श्रीमती ममता जाटव प्रथम स्थान पर और श्रीमती राजकुमारी प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं ।

       विकासखंड कैलारस में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर वाल्हेरा में श्रीमती कन्याकुमारी शर्मा और भुरावली का पुरा में श्रीमती आशा धाकड प्रथम स्थान पर तथा वार्ड क्रमांक 2 में श्रीमती बसन्ती शाक्य प्रथम स्थान पर और श्रीमती पूजा शाक्य प्रतीक्षा सूची में, वार्ड क्रमांक 14 में श्रीमती अंजना शर्मा प्रथम स्थान पर और श्रीमती लता शर्मा प्रतीक्षा सूची में, भुरावली का पुरा लहर्रा में श्रीमती उम्मेदी धाकड़ प्रथम स्थान पर और श्रीमती नीरज धाकड़ प्रतीक्षा सूची में तथा वार्ड क्रमांक 4 में श्रीमती सुधा सोनी प्रथम स्थान पर और श्रीमती गुड्डी बंसल प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :