निर्माण कार्यों के लिए साढे चौदह लाख रूपये मंजूर
मुरैना 18 जून07- कलेटर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख 58 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
सबलगढ विकास खंड के ग्राम पिपरधान में मिट्टीकृत रोड निर्माण के लिए 3 लाख 17 हजार रूपये, अम्बाह के थरा ग्राम में सी सी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 1 लाख 98 हजार रूपये तथा अम्बाह के खडियाहार में विभिन्न मोहल्लों में 4 और चांदपुर में एक तथा मुरैना के मुडियाखेडा, नाका और खबरौली में एक-एक हैंडपंप खनन कार्य के लिए 4 लाख 14 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत सभी कार्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरे कराये जायेगे ।
इसी प्रकार अम्बाह के चांदपुर में पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 3 लाख 21 हजार रूपये तथा पहाडगढ के जलालपुर और जैतपुर, में एक-एक एवं बघेल में दो हैंडपंप खनन कार्यों के लिए 2 लाख 8 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं । संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच इन कार्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की देखरेख में पूरा करायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें