पानी भरने को लेकर हुए बिबाद पर युवती को जिंदा जलाया - मर्ग जांच बाद हत्या का मामला कायम
मुरैना..पानी भरने को लेकर हुए मामूली बिबाद पर एक युवती को जिंदा जला कर मार डाला पुलिस ने मर्ग जांच के बाद नामजद आरोपियों के बिरूद्ध हत्या का मामला कायम कर लिया है। घटना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छावई पुरा मौजा बबूरबसई में 26 जून 09 को शासकीय हेड़ पम्प से पानी भरने को लेकर दीवान गुर्जर का रामदीन गुर्जर बगेरा से बिबाद हो गया जिस पर रामदीन बगेरा ने दीवान के परिवार पर हमला कर दिया और गुड्डी बाई पत्नी रणवीर गुर्जर उम्र 35 बर्ष पर कैरोसिन छिड़क कर आग लगा दी गंभीर रूप से आग से झुलसी युवती को इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गया जहा पर दौराने इलाज युवती की मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मौत कायम कर जांच की गई। पी एम रपट व मर्ग जांच में हत्या का मामला उजागर होने तथा फरियादी दीवान गुर्जर की शिकायत पर आरोपी रामदीन उग्रसेन ल्होरी बाई गुर्जर ग्राम छावई का पुरा मौजा बबूर बसई के बिरूद्ध धारा 302,34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें