शनिवार, 29 अगस्त 2009

किशोरी को अगुवा कर किया सामूहिक बलात्कार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

किशोरी को अगुवा कर किया सामूहिक बलात्कार

मुरेना..देहात थाना अंर्तगत नई हाऊंसिग बोर्ड कालोनी से दो मनचले युवक एक किशोरी को बहलाफुसला कर अपने साथ ले  गये और बाद में उसके साथ सामूहिक बलात्कार  किया पुलिस ने नामजद आरोपियों के बिरूद्ध बलात्कार का मामला कायम कर  लिया है।

पुलिससूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार नई हाऊसिंग  बोर्ड कालोनी में ऐयरटेल टावर के पास रहने बाले फूलसिंह बघेल की 15 बर्षीय नातिन को कालोनी में ही रहने वाले दो लडके बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गये और किसी अंजान जगह पर ले जा कर उसे जबरन अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीडिता की शिकायत और मेडीकल जांच के  बाद पुलिस थाना सिविल लाईन ने  आरोपी रवी सिकरवार मोहकम यादव निवासी नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के बिरूद्ध धारा 363,366,376,34 आईपीसी का मामला कायम  कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :