महाबिद्यालयीन छात्र संघ चुनाव अब अगले माह
मुरैना...जिले में शनिवार को होने जा रहे महाबिद्यालयों में चुनाव प्रदेश सरकार ने अगले माह तक टाल दिये है। शुक्रवार को भोपाल समेत प्रदेश के अनेक महानगर में हुए छात्र संघ के चुनाव के दौरान एवीपी और एन एस यू आई के बीच हुई झडप के बाद प्रदेश सरकार ने 29 अगस्त को होने वाले महाबिद्यालयों में छात्रसंघ के पदाधिकारियों के चुनाव को अगले माह तक के लिये टाल दिया है। छात्र चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के तहत चुनाव कराने की मांग कर रहे जबकि सरकार अंक प्रणाली के आधार पर चुनाव करा रही है।
मुरेना जिले में भी 29 अगस्त को 19 महा बिद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होना था जिसकी प्रशासन व पुलिस ने पूरी तैयारी करली थी मगर प्रदेश सरकार के उक्त आदेश के बाद चुनाव फिहाल टाल दिये गये है और अगले माह की 22 व 23 तारीख को चुनाव होने की संभावना है।
फोटो- 28 एमआरएन 3 से लगाना है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें