शनिवार, 29 अगस्त 2009

वहला फुसला कर युवती को किया अगुवा - घटना ग्राम दिमनी क्षेत्र की (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वहला फुसला कर युवती को किया अगुवा - घटना ग्राम दिमनी क्षेत्र की

मुरैना.वहला फुसला कर एक युवती को अगुवा करने वाले कथित प्रेमी के बिरूद्ध पुलिस ने मामला  कायम कर लिया है। घटना दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम कच्चे पुरा की है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कच्चा पुरा से इस माह की दस तारीख को पडौसी गांव भगपुरा निवासी रिंकू उर्फ राजेश पचौरी नामक युवक एक 19 बर्षीय युवती को वहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया। लापता युवती के परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस दी पुलिस ने गुम इंसान कायम कर विवेचना की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत दिवस युवती को आरोपी के कब्जे से मुक्त करा लिया है और कथित प्रेमी रिंकू को गिरफतार कर लिया है। पुलिस थाना दिमनी ने बरामद युवती की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 366 का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :