दवंगों ने दलित को पीटा
मुरेना.खेत से दबंगों की बकरी को भगा ने पर एक दलित युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर उसे धमकाया और जातिय अपमान किया घटना ग्राम पचौरीपुरा की है। पुलिस ने नामजद हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पचौरी के पुरा में बिगत दिनों भगवान दास खटीक 32 बर्ष की गांव के ही दवंगो ने इस बात पर मारपीट की कि उसने बकरी को डंडा क्यों मारा । हरिजन कल्याण थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी सुरेन्द्र रामसेवक कल्लू ओझा सोनू तोमर तथा जगदीश पचौरी निवासी पचौरी पुरा के बिरूद्ध मारपीट तथा हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें