शनिवार, 29 अगस्त 2009

आत्महत्या के प्रयास का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आत्महत्या के प्रयास का मामला कायम

मुरेना.अंबाह थाना पुलिस ने एक दलित युवक के बिरूद्ध आत्महत्या का प्रयास करने का मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार महंत की पूठ निवासी मुनेन्द्र पुत्र मनीराम सखवार उम्र 20 बर्ष ने 2 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते आत्म हत्या करने का प्रयास किया मगर परिजनों ने तत्काल उसे अंबाह के अस्पताल में दाखिल कराया जहा पर उचित उपचार के चलते उसकी जान बच गई पुलिस ने उक्त युवक के बिरूद्ध धारा 309 का मामला कायम कर जांच शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :