शनिवार, 29 अगस्त 2009

जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में अवव्यस्थाओं का बोल बाला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में अवव्यस्थाओं का बोल बाला

मुरैना. केन्द्र व राज्य सरकार आम जन को बेहतर स्वा. सुविधा मुहैया कराने के लिये प्रयासरत है मगर जिला अस्पताल में मुरैना में आज भी अविवस्थाओं का बोल वाला है।

प्रदेश सरकार ने जननी सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण  योजना आरंभ की है। मगर जिला अस्पताल प्रसूति ग्रह में वर्तमान में कई अविस्थाये विधमान है। जिसके चलते प्रसूताओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूति ग्रह में पलंगों तथा सफाई व्यवस्था का घोर अभाव है। तथा अस्पताल में पदस्थ नर्सो का व्यवहार भी प्रसूताओं और उनके  परिजनों के प्रति ठीक नहीं है। प्रसूता वार्ड में व्यप्त अविवस्थाओं के चलते दूर दराज से आने वाले प्रसूताओं को अविस्थाओं के चलते मजबूरन निजी नर्सिग होम की ओर पलायन करना पड़ता है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :