आवेदन पत्र 31 अगस्त तक
मुरैना.राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सहयोग से वित्त पोषित स्टील फेब्रीकेशन, स्टील फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं टेंट हाऊस योजनान्तर्गत एस.आर.एम.एस. योजनान्तर्गत वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।
कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति श्री एम.के.जैन के अनुसार आवेदक मुरैना जिले का निवासी होकर सफाई कामगार वर्ग से होना चाहिए । आवेदक को जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुरैना द्वारा वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 में संचालित एस.आर.एम.एस. योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए तथा पूर्व में किसी भी शासकीय योजना में ऋण एवं अनुदान प्राप्त नहीं किया गया होना चाहिए । आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी समिति मुरैना से 31 अगस्त तक प्राप्त कर जमा कर सकते है । निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें