पिड़ावली के सरपंच और सचिव के विरूद्व पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जायेगा
मुरैना / सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य में अनियमितता वरतने वाले ग्राम पंचायत पिडावली के सरपंच और सचिव के विरूद्व पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कराया जायेगा । खंड स्त्रोत समन्वयक मुरैना को पुलिस प्रकरण दर्ज कराकर अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय मुरैना को सूचित करने के निर्देश दिए गये है।
अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री संदीप मांकिन के अनुसार माध्यमिक विद्यालय अजीतपुरा के भवन निर्माण हेतु पिडावली ग्राम पंचायत समिति को निर्माण एजेंसी नियुक्त कर एजेंसी के खाते में 95 प्रतिशत राशि जारी की गई थी । उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाया गया, जिसके कारण छत झुक गई । निर्माण एजेंसी द्वारा निर्धारित समय सीमा में नवीन छत डालने का कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया । इस अनियमितता के कारण संबंधित के विरूद्व उक्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें