श्रमिक महासंघ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई
मुरैना..म.प्र.कार्यभारित कर्मचारी एवं दै.वे.भो. श्रमिक महासंघ भोपाल के नव नियुक्त प्रांतीय
अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सोलंकी प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह सिकरवार, संम्भागीय अध्यक्ष जगरूप सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष हरकण्ड सिंह यादव, किशोर कुमार पलिया, प्रांतिय सचिव हरमेथील, प्रदेश महामंत्री हरिओम तिवारी,लाइट मशीनरी रमेश भदौरिया, ब्रजभूण शर्मा एवं समस्त कर्मचारी श्रमिक महासंघ मुरैना ने बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें