साम्प्रदायक सौहार्द पखवाडा का आयोजन
मुरैना / कमाण्डेन्ट श्री आर.एस.मीना के अनुसार 5 वीं वाहिनी बिसबल, मुरैना में 20 अगस्त से 3 सितम्बर तक साम्प्रदायक सौहार्द पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत बालक-बालिकाओं की चित्रकला, दौड प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर दौड, रंगोली, कबड्डी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । । साथ ही बटालियन की कंपनियों के मध्य बालीबाल प्रतियोगिता भी रखी गई है । वाहिनी परिसर में समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए 30 अगस्त को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । पखवाडे का समापन 3 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें