शनिवार, 29 अगस्त 2009

कोतवाली पुलिस ने पकडी अवैध शराव तीन शराव तस्कर गिरफतार(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कोतवाली पुलिस ने पकडी अवैध शराव तीन शराव तस्कर गिरफतार

मुरेना.शहर क ोतवाली पुलिस ने बीते रोज शराव तस्करों केबंदी बनाकर उनके कब्जे से अवैध शराव जप्त कर  आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जैन मंदिर रोड से पुलिस ने अल्ट्रो कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें दस पेटी अवैध शराव रखी मिली जो जौरा क्षेत्र से लाई गई थी। पुलिस ने तीन शराव तस्करों को भी दाखिले हवालात कर उनके बिरूद्ध आवाकारी एक्ट का मामला कायम कर लिया है कर शराव व कार को जप्त कर लिया है। उक्त कार्यवाही में टी आई के डी सोनकिया के नेतृत्व में आरक्षक विश्वनाथ सिंह व सुरजीत सिंह की अहम भूमिका रही।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :