पुलिस ने जुआरी व सटोरिया दवोचे
मुरेना...पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से छापामार कार्यवाही कर जुआरी व सटोरिया को दाखिले ए हवालात किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी व तांस तथा सट्टे की पर्चियां जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आमपुरा क्षेत्र में गत दिवस एक जुआ के अड्डे पर छापा डाल कर आरोपी धमेंन्द्र उर्फ बबलू मुन्नालाल आदि को जुआ खेलते बंदी बनाया जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग जाने में सफल रहे पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चार हजार रूपये नगद तथा तांस की गड्डी बरामद कर आरोपियों के बिरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस थाना बामौर ने स्थानीय गंगाराम का पुरा से सट्टे का गैर कानूनी कारोवार करने के आरोप में महेश जाटव नामक युवक को गिरफतार कर उसके पास से 180 रूपये नगदी व सट्टे की पर्ची तथा पेंसिल जप्त कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें