ग्वालियर चम्बल से आगरा तक स्वाइन फ्लू की दहशत, अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में हैं लोग
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
शरीर के जोड़ों में दर्द, पूरे शरीर में ऐंठन, बैचैनी और एकदम भारी दर्द व अचानक तेज बुखार की चपेट में आजकल हजारों लोग ग्वालियर चम्बल से लेकर धौलपुर आगरा तक हर गॉव शहर मे हैं । मुझे चन्द रोज में इन क्षेत्रों में जाने और घूमने का मौका मिला और मैने स्वयं देखा कि सभी लोग तकरीबन एक ही प्रकार के कष्ट से पीडि़त हैं सब ओर यही हाल है, उधर कुछ क्षेत्रों में सूअरों के लगातार मरने की खबर से भी लोग भयभीत हैं ।
हालांकि लोग इसे अजीब गरीब बीमारी या चिकनगुनिया या मंकी गुनिया, सूअरगुनिया जैसा बुखार या पीड़ा मान कर कई नीम हकीमों और तांत्रिकों तथा झाड़ फूंक वालों के यहॉं हजारों की संख्या में रोज इलाज करा रहे हैं । लेकिन कोई फर्क उनकी हालत में नहीं हो रहे हैं ।
ईश्वर करे कोई छोटी मोटी बीमारी ही हो और जल्द ही लोगों को राहत भी मिल जाये ।
हालांकि मुझे नहीं पता कि स्वाइन फ्लू की बीमारी के लक्षण क्या है और आम शहरी और ग्रामीणों को भी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है ।
लेकिन अगर यह बीमारी स्वाइन फ्लू या उसके जरा सी भी नजदीक है, तो सरकार को तुरन्त ऐहतियात बरत कर अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर देना चाहिये । मैंने स्वयं देखा है कि लोगों की हालत काफी पीड़ादायक हो रही है और ग्वालियर से चम्बल, धौलपुर आगरा तक भौगोलिक क्षेत्र भी कोई कम छोटा नहीं है , पता लगा कर ऐहतियात के तौर पर दर्द व बुखार ग्रस्त लोगों में कुछ को सेम्पल के तौर पर जॉच करवा ली जाये तो बेहतर है वरना लोग कुछ का कुछ समझकर इधर उधर इलाज या झाड़फूंक में फंसे लाइलाज तक स्टेज तक पहुँच जायेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें