शनिवार, 5 अप्रैल 2008

भू अभिलेखों में हेराफेरी- पटवारी निलंबित

भू अभिलेखों में हेराफेरी- पटवारी निलंबित

मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने भूदान यज्ञ की भूमि की हेरा फेरी के आरोप में पटवारी हल्का कन्हार एवं कालाखेत के पटवारी श्री सोनेराम शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

       जौरा तहसील के ग्राम करसा, पालि और कालाखेत के पटवारी अभिलेखों की जांच के दौरान शासकीय भूमि एवं भूदान यज्ञ की भूमि का पटवारी द्वारा अभिलेख में भू- स्वामित्व दर्ज कर लिया गया था और इस आधार पर रजिस्ट्री भी कराई गई । भू दान यज्ञ की भूमि का भू- स्वामित्व देने के मामले में नायब तहसीलदार श्री जे.के.एस. गुर्जर को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है तथा करसा के पटवारी श्री रणवीर सिंह को एसडीएम जौरा द्वारा निलंबन आदेश जारी किये गये हैं । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा को उक्त जमीन को पूर्व स्थिति में लाने की कार्रवाई यथा शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही ग्राम कालाखेत और पालि में भूदान यज्ञ की भूमि को खरीदने एवं बेचने वालों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण कायम कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :