बुधवार, 2 अप्रैल 2008

विधायक निधि से 9 लाख रूपये के कार्य मंजूर

विधायक निधि से 9 लाख रूपये के कार्य मंजूर

       मुरैना एक अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक निधि से 6 निर्माण कार्यों के लिए 9 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

              विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर ग्राम तिलौधा में सी सी खंरजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा विधायक सबलगढ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम बोहरे का पुरा में रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए तीन लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं । विधायक सबलगढ की अनुशंसा पर ग्राम अटार के श्मशानघाट की बाउण्ड्रीवाल और चबूतरा निर्माण के लिए 3 लाख 07 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है । विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत बरेह में सी सी खंरजा निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख रूपये तथा गोकुलग्राम निधि से चार लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :