विद्युत लाइनों के नीचे पशु व फसल न रखें
मुरैना 04 अप्रैल08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे विद्युत लाइनों के नीचे और डी.पी. के आस-पास पशुओं और फसल को नहीं रखें । उन्होंने कहा है कि विद्युत लाइनें काफी पुरानी हैं और आंधी तूफान में इनके टूट जाने से किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है । इस लिए ग्रामीण जन सावधानी बरतें और अपने पशुओं को तथा खेत से काट कर लाई गई फसल को डी.पी. के आस-पास और विशेष कर पुरानी विद्युत लाइनों के नीचे कतई नहीं रखें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें