इलाज के लिए 2 लाख 96 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर 173 व्यक्तियों को विधायक स्वेच्छानुदान मद से इलाज के लिए 2 लाख 96 हजार 500 रूपये की सहायता स्वीकृत की है । इनमें से चार हितग्राहियों को पांच- पांच हजार रूपये, 36 को 3-3 हजार रूपये , 41 को दो -दो हजार रूपये 81 को एक -एक हजार रूपये और 11 हितग्राहियों को पांच- पांच सौ रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ, कैलारस , पहाडगढ़ और विजयपुर द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृत राशि का वितरणकिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें