मिलावट की रोकथाम हेतु नमूना लिये
मुरैना 31 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों का नमूना लेने का कार्य लगातार जारी है । खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक ने गत दिवस 3 नमूने परीक्षण हेतु लिए । इनमें से (पारस प्रीमियम) श्री तोताराम गोयल एण्ड कम्पनी से घी का नमूना, के.एस. गोल्ड बनस्पति फर्म ठाकुरदास एण्ड कम्पनी मुरैना से सरसों तेल, राजीव अग्रवाल पुत्र श्री आर.पी. गोयल मुरैना से नमूना लेकर जॉच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजे गये है । जॉच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें