ग्रामीण विकास कार्य समय सीमा में पूरे कराये जायें
जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न
मुरैना 31 मार्च 08/ सांसद श्री अशोक अर्गल की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा पानी, सड़क और ग्रामीण विकास कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण कराने पर जोर दिया गया ।
इस बैठक में विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, समिति के सदस्य श्री चन्द्र प्रकाश शिवहरे, श्रीमती उर्मिला त्यागी, कैलारस जनपद अध्यक्ष श्री रामलखन सिंह, अम्बाह जनपद अध्यक्ष श्री विशाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोषी लाल धाकड़ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
सीमक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र मिशन के तहत पांच मिली वाटर शेड के माध्यम से 24 हजार हेक्टर भूमि उपचारित करने का लक्ष्य है । इसकी तुलना में अभी तक 9 करोड़ रूपये के व्यय से 16 हजार हेक्टर क्षेत्र उपचारित किया जा चुका है । एक अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 2 करोड़ 36 लाख रूपये के व्यय से 10511 बी.पी.एल. परिवार, 479 स्कूल 11 आंगनवाड़ी में शौचालय तथा तीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जा चुका है । स्कूल और आंगनवाड़ी में शौचालय निर्माण हेतु 94 लाख 36 हजार रूपये की राशि जारी की गई है । साथ ही 21 करोड़ 17 लाख रूपये की पुनरीक्षित परियोजना केन्द्र शासन की स्वीकृति हेतु भेजी गई है ।
स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 7447 समूहों का गठन कियागया है । इनमें से 1276 समूहों की प्रथम ग्रेडिंग कर 1178 समूहों को 92 लाख 43 हजार रूपये का रिवाल्ंविग फंड उपलब्ध कराया गया है । जिले में 833 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है । इसके साथ ही 209 समूहों को 34 लाख 21 हजार रूपये की बैंक लिमिट कराईगई । इंदिरा आवास योजना में 426 नवीन आवास और 112 आवास उन्नयन के कार्य पूर्ण कराये गये । मुख्यमंत्री आवास योजना में 394 आवास पूर्ण कराये गये तथा 161 प्रगति पर है । सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में 1064 स्वीकृत कार्यों में से 835 पूर्ण कराये जा चुके हैं । इन कार्यों पर 7 लाख 65 हजार मानव दिवस का रोजगार सृजित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें