3 लाख 42 हजार बच्चों को पिलाई गई जिन्दगी की दो बूंद
मुरैना 04 अप्रेल 08/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 30 मार्च को बूथ पर तथा 31 मार्च और 1 अप्रैल को घर- घर जाकर शून्य से लेकर 5 वर्ष तक के3 लाख 42 हजार बच्चों को जिन्दगी की दो बूद पिलाई गई ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर के अनुसार इस अभियानके लिए 2 हजार 126 केन्द्र बनाये गये थे और इन पर दवा पिलाने के लिए साढ़े पांच हजार कर्मचारी तथा पर्यवेक्षण के लिए 264 सुपरवाईजर तैनात किये गये थे । अभियान के दौरान 30 मार्च को बूथ पर दवा पिलाने से बंचित बच्चों की खोज के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 2 लाख 53 हजार घरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारादस्तक दे कर बच्चो को पोलियो निरोधी दवा पिलाई गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें