मंगलवार, 1 अप्रैल 2008

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में मुरैना प्रदेश में अव्वल

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में मुरैना प्रदेश में अव्वल

दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 29 मार्च 08/ प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को वित्त वर्ष 2007-08 में 220 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य सौंपा गया है। इसकी 115 प्रतिशत पूर्ति करते हुए 253 प्रकरणों में 1 करोड़ 74 लाख 60 हजार रूपये का ऋण वितरण कर मुरैना जिला प्रदेश में अव्वल रहा है।

         यह जानकारी उपाध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, समिति के सदस्यगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना में 99 प्रकरणों में 69 लाख 21 हजार रूपये और दीनदयाल रोजगार योजना में 55 प्रकरणों में 6 लाख रूपये की मार्जिन मनी वितरित कर मुरैना प्रदेश में पहले स्थान पर है । खादी ग्रामोद्योग की परिवार मूलक और मार्जिन मनी योजना में 48 प्रकरणों में 81 लाख 45 हजार रूपये की राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में तीन सौ कन्याओं के विवाह पर 18 लाख रूपये व्यय किये गये। विवेकानंद समूह बीमा योजना में 14 प्रकरणों में 7 लाख रूपये की बीमा राशि प्रदाय की गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 720 बालिकाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्य की तुलना में 670 प्रकरण प्रेषित किये गये। इनमें से 348 वालिकाओं के नाम से 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये गये। दीन दयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 10 हजार 501 हितग्राही को लाभ पहुंचाया गया। इनके उपचार पर 23 लाख 83 हजार रूपये की राशि व्यय की गई। जननी सुरक्षा योजना में 32 हजार 445 महिलाओं को 5 करोड़ 93 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

              राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश के अन्तर्गत अरहेला से चचिहा तक 2 किमी डब्ल्यू वी एम सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। इसकी कुल लागत 24 लाख 55 हजार रूपये है। प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत 129 करोड़ रूपयेके व्यय से 748 किलो मीटर लम्बी 218 सडकें बनाई जा चुकी है । तथा 58 सड़कों का निर्माण प्रगति पर है । नौवें चरण में 162 करोड रूपये की लागत के 590 कि.मी. लम्बे 133 मार्गों की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

              समिति के उपाध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने अनुदान के आधार पर बकरों का प्रदाय योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की सूची सदस्यों को उपलब्ध कराने तथा वितरण कार्य की जांच कराने की व्यवस्था दी ।उन्होंने कहा कि समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित की जाय और बैठक आयोजन से एकसप्ताह पूर्व सदस्यों को एजेण्डा भेजने की व्यवस्था की जाए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :