ग्राम पंचायतें करा सकेंगी सी सी रोड निर्माण
मुरैना 3 अप्रैल 08 / राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के अन्तर्गत ग्राम पंचायतें सी सी रोड का निर्माण भी करा सकेंगी ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायतों को सी सी रोड़ निर्माण की स्वीकृति इस शर्त पर दी जायेगी कि वे लागत की 50 प्रतिशत राशि पंचायतों की मूलभूत राशि अथवा 12 वें वित्त आयोग से लगायें । लागत की शेष 50 प्रतिशत राशि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत जारी की जायेगी । ग्राम पंचायतों को इस तरह के प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित करने होंगे । पंचायतों के प्रस्ताव पर जिला पंचायत द्वारा कार्यादेश जारी किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें