शनिवार, 5 अप्रैल 2008

उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता

उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 04 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मुरैना जिले के 13 हितग्राहियों को उपचार हेतु 75 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       सुनेहरा रोड़ सबलगढ़ निवासी श्री श्रीधर लाल और नन्दकापुरा पोरसा निवासी श्री बैजनाथसिह को दस-दस हजार रूपये, अखेपुरा मिरघान निवासी श्रीमती राम दुलारी और गणेशपुरा मुरैना निवासी श्री रमेश चन्द्र वाथम को आठ- आठ हजार रूपये, भैंसरोली निवासी श्री अशोक सिंह सिकरवार, अनधौरा सबलगढ़ निवासी श्रीमती ममता, ग्राम परीक्षा के श्री मूलचंद ग्राम छिनवरा के श्री भगवान लाल और गुमान सिंह का पुरा की श्रीमती गीता को पांच- पांच हजार रूपये तथा शंकरगढ़ के श्री मनोज कुमार, संजय कॉलोनी मुरैना की श्रीमती कमला बाई और मीरन की गढ़ी की श्रीमती किशोरी देवी को चार-चार हजार रूपये तथा लहौरी का पुरा के श्री जशवन्त सिंह को दो हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :