चार अपराधी जिला बदर
मुरैना 8 नवम्बर 08/ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले के चार आदतन अपराधियों धर्मेन्द्र व्यास, रवीन्द्र सिंह सिकरवार, नरेश सिंह सिकरवार और राकेश सिंह के विरूद्व जिला बदर की कार्रवाई की गई है । अपर जिला दंडाधिकारी श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा द्वारा उक्त अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना व उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड और शिवपुरी से निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के प्रतिवेदन अनुसार जौरा निवासी धर्मेन्द्र व्यास पुत्र श्री रामभरोषी व्यास के विरूद्व थाना जौरा में 9, ग्राम सिकरौदा निवासी रवीन्द्र सिंह पुत्र श्री नरेश सिंह सिकरवार के विरूद्व थाना जौरा में 10, ग्राम सिकरोदा निवासी नरेश सिंह पुत्र श्री परिमाल सिंह सिकरवार के विरूद्व थाना जौरा में 20, तथा ग्राम गोसपुर हाल सिध्द नगर कॉलोनी मुरैना निवासी राकेश सिंह पुत्र श्री कप्तान सिंह परमार के विरूद्व थाना मुरैना में 6 अपराध दर्ज है । इन अपराधिक गतिविधियों से लोक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को गम्भीर संकट उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत प्रकरणों में सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के बाद अपराधियों के विरूद्व म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उक्त कार्यवाई की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें