गुरुवार, 6 नवंबर 2008

क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त होंगे

क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त होंगे

मुरैना 5 नवम्बर 08/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन 2008 हेतु चिन्हित क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त किये जायेंगे । यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में वलनेरेविलिटी मेपिंग कार्य संबंधी बैठक में दी गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा तथा रिटर्निंग आफीसर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार क्रिटीकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जावे । इस संबंध में आयोग के पेरामीटर्स है, जिनमें मुख्यत: पिछले मतदान केन्द्र में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होना, एक ही प्रत्याशी को 80 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होना, ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें सुगमता से नहीं पहुचा जा सकता हो, ऐसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना हुई हो ,ऐसे मतदान केन्द्र जहां कि किसी विशेष जाति का प्रभुत्व एवं कमजोर वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोका जा सकता हो, ऐसे मतदान केन्द्र जहां चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक सदभावना बिगडी हो, बार्डर विलेज, ऐसे मतदान केन्द्र जहां कम संख्या में मतदाता परिचय पत्र बने हो तथा ऐसे मतदान केन्द्र जहां वोटर विथ फैमिली लिंक एवं विदाउट फैमिली लिंक की संख्या अधिक हो, आदि - आदि । अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार के मतदान केन्द्रों की सूची बनाई जावे एवं वलनेरेविलिटी मैपिंग की जावे। वलनेरेविलिटी मेपिंग में प्रत्येक मतदान के सामने वलनेरेविलिटी का कारण स्प्ष्ट किया जावे । साथ ही उसके संबंध में क्या उपाय किए जा रहे हैं इनका भी उल्लेख किया जावे।

आयोग के निर्देशानुसार मतदान से पहले दिखावटी मतदान (मॉकपोल) अनिवार्य रूप से पोलिंग एजेंट के समक्ष कराया जाना है । पेलिंग एजेंट के उपस्थित नहोने पर सूक्ष्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मॉकपोल करा कर जोनल अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर की संतुष्टि उपरांत समय पर मतदान प्रारंभ कराने के निर्देश भी जिला निर्वचन अधिकारी द्वारा दिए गये । उन्होंने कहाकि जिन मतदान केन्द्र में या उसके आसपास संचार सुविधायें पहुचाने के लिए के लिए सड़क आदि का अभाव हो उनके लिए कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार किया जाय ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :