विधान सभा निर्वाचन 2008
मुरैना आज बीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे
मुरैना 5 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामजदगी पर्चे दाखिल करने के पांचवें दिन आज 5 नवम्बर को मुरैना जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दखिल किये । जिसमें सबलगढ और जौरा से 5-5, सुमावली से 3, मुरैना से 2, दिमनी से 3 और अम्बाह से 2 नामांकन पत्र भरे गये ।
विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ से श्री महरवान सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी, श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा बहुजन समाज पार्टी, कु. ममता मौर्य निर्दलीय, श्री मुरारी लाल धाकड़ सी.पी.एम. और श्री मुरारी लाल रावत निर्दलीय, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री नागेन्द्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी, श्री मनीराम धाकड़ बहुजन समाज पार्टी, श्री सोनेराम कुशवाह निर्दलीय, श्री मुरारी लाल लोक जन शक्ति पार्टी, और श्री अशोक तिवारी सी.पी.एम., विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री एदल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री गजराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, और श्री अजव सिंह बहुजन समाज पार्टी, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना से श्री परसराम मुदगल बहुजन समाज पार्टी और श्री रूस्तम सिंह भारतीय जनता पार्टी, विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी से श्री शिवमंगल सिंह तोमर भारतीय जानता पार्टी, श्री प्रेमकुमार जाटव लोक जन शक्ति पार्टी और श्री शिवचरन उपाध्याय भारतीय जन शक्ति पार्टी और विधान सभा क्षेत्र 08(अजा) अम्बाह से श्री कमलेश सुमन भारतीय जनता पार्टी और श्री सत्यप्रकाश बहुजन समाज पार्टी ने नामांकन पत्र रिटर्निग आफीसरों को प्रस्तुत किये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें