शनिवार, 8 नवंबर 2008

मुरैना में सपा व राजद प्रत्‍याशीयों सहित जांच के दौरान 7 नामांकन पत्र निरस्त, नाम वापसी 10 नवम्बर को

विधान सभा निर्वाचन-08

सपा व राजद प्रत्‍याशीयों सहित जांच के दौरान 7 नामांकन पत्र निरस्त  नाम वापसी 10 नवम्बर को

सपा राजद के सिम्‍बल नहीं मिले प्रत्‍याशीयों को, राष्‍ट्रीय जनता दल ने नहीं दिया प्रेम सिंह को चुनाव लड़ने का अधिकार  

मुरैना 8 नवम्बर 08/ विधान सभा 2008 के लिए प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सात अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र निरस्त किये गये ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र सबलगढ़ में 16, जौरा में 21, सुमावली में 17, मुरैना में 21 , दिमनी में 26 और अम्बाह में 10 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गये । विधान सभा क्षेत्र सबलगढ़ ,जौरा और अम्बाह के सभी नामांकन पत्र सही पाये गये । विधान सभा क्षेत्र सुमावली में दो उम्मीदवारों श्री अशोक और राकेश , मुरैना विधान सभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार श्री रामौतार तथा दिमनी विधान सभा क्षेत्र में चार उम्मीदवार श्री नेत सिंह, श्री प्रेम सिंह , श्री अशोक और श्री मोती सिंह के नामांकन पत्र कतिपय त्रुटियों के कारण निरस्त किये गये । इस प्रकार जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए प्रस्तुत 111 नामांकन पत्रों में 7 के निरस्त होने के उपरांत 104 नामांकन पत्र सही पाये गये । विधान सभा क्षेत्र सबलगढ़ में 16, जौरामें 21, सुमावली में 15, मुरैना में 20 , दिमनी में 22 और अम्बह में 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाये गये ।

       नाम वापसी 10 नवम्बर को अपरान्ह तीन बजे तक हो सकेगी । नामवापसी के उपरांत निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रतीक आवंटन सहित जारी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :