शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

आज सत्रह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

विधान सभा निर्वाचन 2008

आज सत्रह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे

मुरैना 6 नवम्बर 2008/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामजदगी पर्चे दाखिल करने के छटवें दिन आज 6 नवम्बर को मुरैना जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दखिल किये । जिसमें सबलगढ से 4, जौरा से 2, सुमावली से 3, मुरैना से 1, दिमनी से 5 और अम्बाह से 2 नामांकन पत्र भरे गये । 31 अक्टूबर से अभी तक सभी विधान सभा क्षेत्रों में कुल 44 नामांकन पत्र प्राप्त हुए ।  

विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ से श्री रमेश चन्द्र वर्मा, श्री मथुरा प्रसाद, श्री गोपी (सभी निर्दलीय )और श्री वृजेश भदौरिया समानता दल,  विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा से श्रीमती पार्वती  निर्दलीय और श्री छविराम मौर्य गौंडवाना मुक्ति सैना, विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री अशोक समानता दल, श्री रंजीत सिंह निर्दलीय और श्री धारा सिंह समाजवादी पार्टी, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना से श्री दीपक यादव गोडवाना मुक्ति सैना, विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी से श्री प्रेम सिंह राष्ट्रीय जनता दल, श्री रमांशंकर शर्मा समानता दल, श्री शिव सिंह तोमर निर्दलीय, श्री रामनिवास व्यास गौंडवाना मुक्ति सैना और श्री केशब सिंह निर्दलीय ,विधान सभा क्षेत्र 08(अजा) अम्बाह से श्री सुरेन्द्र समाज वादी पार्टी और श्री भगवानदास निर्दलीय ने नामांकन पत्र रिटर्निग आफीसरों के समक्ष प्रस्तुत किये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :