शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

आखिरी दिन उमड़ा प्रत्‍याशीयों का समन्‍दर ग्वालियर चम्बल सम्भाग से 547 नामांकन

आखिरी दिन उमड़ा प्रत्‍याशीयों का समन्‍दर ग्वालियर चम्बल सम्भाग से 547 नामांकन

 

ग्वालियर 7 नवम्बर 08। आज ग्वालियर चम्बल सम्भाग से 547 अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र दाखिल किये। श्योपुर से 25, अशोकनगर से 45, भिण्ड से 102, शिवपुरी से 113, दतिया से 48, मुरैना से 68, गुना से 72, ग्वालियर से 74 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा भरे गये।

      दानों सम्भागों से अभी तक कुल 767 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :