राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह 9 नवम्बर से
मुरैना 4 नवम्बर 08/ जिला न्यायाधीश श्री बी.के. जाटव के निर्देश पर रविवार 9 नवम्बर से एक सप्ताह तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन सबलगढ़ , जौरा, मुरैना एवं अम्बाह में एक साथ किया जा रहा है । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार 9 नवम्बर को विधिक साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है ,इसी दिनांक से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम अस्तित्व में आया तथा सम्पूर्ण भारत में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के तहत समाज के गरीब अनुसूचित जाति , जन जाति एवं पिछडें वर्गों के लिए नि: शुल्क विधिक सहायता तथा विधिक सलाह प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई । विधिक सेवा सप्ताह के दौरान शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर लोगों को वैधानिक रूप से जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा । जिला रजिस्टार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजयकांत पाण्डेय द्वारा नागरिकों से सेवा सप्ताह शिविरों में उपस्थित रह कर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु स्वयं आवेदन प्रस्तुत किये जाने का अनुरोध किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें