मंगलवार, 4 नवंबर 2008

जिला स्तरीय ''नन्हें कदम'' प्रतियोगिता 14 नवंबर को

जिला स्तरीय ''नन्हें कदम'' प्रतियोगिता 14 नवंबर को

प्रतियोगिता के विजेताओं को 768 जिला स्तरीय  पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे

भोपाल : तीन नवम्बर , 2008 

प्रदेश में बाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर को स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा '' नन्हें कदम'' चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भारतीय स्वाधीनता संग्राम, स्वाधीनता संग्राम के आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को केन्द्रित करते हुए आयोजित की जा रही है।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालय, जिला मुख्यालय के शासकीय एवं मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक छात्र-छात्राएें शामिल हो सकेंगे। यह प्रतियोगिता 14 नवम्बर को 48 जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित की गई है।

प्रतियोगिता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के लिये वीर भीमा नायक पुरस्कार  एक हजार रूपये, वीरंगना रानी अवंती बाई पुरस्कार पांच सौ रूपये क, वीर सीताराम कंवर पुरस्कार तीन सौ रूपये का तथा वीर रघुनाथ सिंह मंडलोई पुरस्कार 100-100 रूपये के पांच पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता के लिए जननायक टंटया भील पुरस्कार एक हजार रूपये का, वीर ढिल्लन शाह पुरस्कार पांच सौ रूपये का, वीर गंजन सिंह पुरस्कार 300 सौ रूपये तथा वीर रघुनाथ शाह-शंकरशाह पुरस्कार 100 रूपये के पांच पुरस्कार दिये जायेंगे।

जिला स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के चित्रों को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता  में शामिल किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 8 राज्य स्तरीय  पुरस्कार तथा वीरांगना दुर्गावती पुरस्कार पांच हजार रूपये, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार तीन हजार रूपये, वीरांगना झलकारी पुरस्कार दो हजार रूपये तथा राणा बख्तावर सिंह पुरस्कार एक-एक हजार रूपये के पांच पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस प्रकार कुल 8 राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा 768 जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में संबंधित जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :