बुधवार, 5 नवंबर 2008

डेढ़ लाख हेक्टर में रवी फसलों की बोनी

डेढ़ लाख हेक्टर में रवी फसलों की बोनी

 

मुरैना 4 नवम्बर 08/ मुरैना जिले में रबी 2008-09 में विभिन्न फसलों के अन्तर्गत बोनी हेतु निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर के विरूध्द अभी तक 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी की जा चुकी है, जिसमें जिले की मुख्य फसल सरसों के अन्तर्गत 1 लाख 41 हजार हेक्टेयर क्षेत्र बोया गया है । इसके अतिरिक्त चना 4 हजार , मटर 500, मसूर 500 हैक्टेयर क्षेत्र में बोई जा चुकी है तथा अभी बुवाई कार्य चल रहा है।

       उप संचालक कृषि के अनुसार चम्बल नहर से एक पलेवा एवं एक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जावेगा । अत: किसानों से अपील की गई है कि सरसों एवं चने की फसल की अधिक बुवाई करें एवं गेंहूं की बोनी सिंचाई साधन होने पर ही करें ।

       उर्वरक वितरण हेतु तत्व रूप (एन.पी.के.) में निर्धारित कुल लक्ष्य 24061 टन के विरूध्द अभी तक 7815 टन का वितरण कराया गया है । बीज वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य 17440 क्विंटल के विरूध्द 5000 क्विंटल से अधिक बीजों का भण्डारण किया जा कर 1007 क्विंटल उन्नत बीज का वितरण कृषकों को अभी तक किया जा चुका है । वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है तथा इस वर्ष जिले में अच्छी वर्षा (1004 मि.मी. ) होने से निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति संभावित है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :