सीईओ दफ्तर में काल सेंटर संप्रेषण व्यवस्था और मजबूत त्रिस्तरीय सेवा
भोपाल : तीन नवंबर, 2008
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के भोपाल स्थित कार्यालय में हेल्पलाईन और कॉल सेंटर की सुविधा जुटाई गई है। संप्रेषण व्यवस्था मजबूत करने के लिए आंशिक परिवर्तन के साथ अब त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। आम मतदाता इस त्रिस्तरीय सेवा के जरिए अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक और नाम तथा विधानसभा क्षेत्र की जानकारी मतदाता प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में कॉल सेंटर हेल्पलाईन के तहत दूरभाष नंबर 2555999 पर प्रात: 6 से रात्रि 10 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। सुविधा के आगे और विस्तार के तहत 19 नवंबर से इस नंबर पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकेगा।
इसी तरह एसएमएस हेल्पलाईन सेवा भी पृथक से शुरू की गई है। इसके तहत मोबाईल नंबरों 9425601845 और 9425601846 पर कोई भी मतदाता अपने परिचय पत्र का पूर्ण क्रमांक एसएमएस कर उनके मतदान केन्द्र और विधानसभा क्षेत्र की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह हेल्पलाईन चौबीसों घंटे कार्य करेगी। इसके अलावा शार्ट कोड नंबर 54466 पर केवल बीएसएनएल सेवा के उपभोक्ता मतदाताओं को अपना फोटो परिचय पत्र क्रमांक एसएमएस कर वांछित जानकारी मिल सकेगी।
इसके अलावा तीसरी व्यवस्था के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाईट ceomadhyapradesh.nic.in के होम पेज पर सर्च आप्शन में जाकर मतदाता अपने मतदान केन्द्र से संबंधित सभी जानकारी सर्च कर सकेंगे। यह सुविधा भी चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें