प्राचार्य प्रबोधन 11 नवम्बर को
मुरैना 8 नवम्बर 08 / वर्ष 2007-08 में हाई स्कूल परीक्षा का 50 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाली संस्थाओं के प्राचार्यों का प्रबोधन कार्यक्रम 11 नवम्बर का पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया गया है । शास.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मुरैना में आयोजित इस प्राचार्य प्रबोधन कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण प्राचार्यों से सीधी वार्ता करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय के अनुसार कक्षा 10 में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शास.कन्या उ.मा.वि.क्र. 1 मुरैना, शास.कन्या उ.मा.वि. जी.डी.जैन मुरैना, शास.कन्या उ.मा.वि.रिठौरा कलां, शास.हाईस्कूल जींगनी, उ.मा.वि.नायकपुरा, बा.उ.मा.वि.क्र.2 मुरैना, हाईस्कूल खरगपुर भर्राड़, हाईस्कूल लालौर कलां, हाईस्कूल बघपुरा, उ.मा.वि.नूराबाद टेकरी, उ.मा.वि.सहरैयन का पुरा, बा.हाईस्कूल अम्बाह, बा.उ.मा.वि. धीरबल का पुरा, उ.मा.वि.जग्गा का पुरा, उ.मा.वि.दिमनी, हाईस्कूल गोठ, हाईस्कूल कुथियाना, हाईस्कूल कोलुआ, हाईस्कूल रछेड़, उ.मा.वि.कसमडा, उ.मा.वि.किसान कसमडा, हाईस्कूल महुआ, हाईस्कूल कन्या पोरसा, हाईस्कूल निटहरा, हाईस्कूल कुम्हेरी, हाईस्कूल चचिहा, हाईस्कूल भैंसरौली, हाईस्कूल खनेता, हाईस्कूल बघेल, हाईस्कूल बर्रेड, कन्या उ.मा.वि.कैलारस, हाईस्कूल कुटरावली, उ.मा.वि.सुजरमा, उ.मा.वि.गौल्हारी, कन्या हाईस्कूल रामपुर कलां, बा.उ.मा.वि. रामपुर कलां, किशोरगढ, टैंटरा, हाईस्कूल गुरैमा, हाईस्कूल कैमाराकलां, हाईस्कूल रामपहाडी, हाइस्कूल कन्या झुण्डपुरा, बा.उ.मा.वि.झुण्डपुरा, और हाईस्कूल बामसौली के प्राचार्य को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें