मिलावट की रोकथाम हेतु नमूना लिये
मुरैना 10 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दूध एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूना लेने का कार्य लगातार जारी है । खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक ने गत दिवस 4 नमूने परीक्षण हेतु लिये। इनमें से मुरैना शहर में दूध का टेंकर(गाय भैंसों का मिश्रित दूध) दशरथ सिंह पुत्र श्री पारथ सिंह गुर्जर निवासी जौरा, पवन कुमार गुप्ता पुत्र श्री दाऊदयाल गुप्ता मुरैना से सरसों का तेल, काशी प्रसाद मुरारी लाल मुरैना से राग वनस्पति एवं चम्बल सेल्स संजय कालोनी मुरैना से पेन्टा कोल्ड ड्रिंक थम्सअप कोल्ड ड्रिंक के नमूना लेकर जॉच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजे गये । जॉच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें