निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख 90 हजार रूपये मंजूर
मुरैना 10 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 11 लाख 90 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
मुरैना जनपद के ग्राम गंजरामपुर, जौरा के ग्राम छोटे सिंह के पुरा वागचीनी, नंदगांगोली और अहरोली पहाडगढ़ के रसोधना पोरसा नगर में आरवीएम स्कूल के सामने एक-एक, पोरसा जनपद के मेहदोरा में 2 तथा ग्राम तरसमा के विभिन्न मोहल्लों में 6 कुल 14 हैण्ड पंपों के खनन के लिए 7 लाख 26 हजार 900 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । मुरैना के गंजराम पुर में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 2 लाख रूपये तथा सबलगढ़ के कैलारस में मिट्टी कृत रोड़ के लिए 2 लाख 63 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें