शिल्पियों से दिल्ली हॉट हेतु आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 7 अप्रैल 08 । विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिल्प एवं शिल्पियों के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के विपणन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) श्री कमलकांत राठौर ने बताया कि इसी क्रम में दिल्ली हॉट में दिनांक 22 अप्रैल से 5 मई तक , 6 मई से 19 मई तक, 20 मई से 2 जून तक, 3 जून से 16 जून तक , 17 जून से 30 जून तक, 1 जुलाई से 14 जुलाई तक, 15 जुलाई से 28 जुलाई तक, 29 जुलाई से 11 अगस्त तक, 12 अगस्त से 25 अगस्त तक एवं 9 सितम्बर से 22 सितम्बर तक इस प्रकार दो-दो सप्ताह वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमें शिल्पी भाग ले सकेंगे । इन कार्यक्रामों में भाग लेने के इच्छुक शिल्पियों से आवेदन आमंत्रित हैं । कार्यक्रमों हेतु शिल्पियों का चयन 11 अप्रेल को दोपहर 2 बजे लॉटरी द्वारा किया जायेगा । इच्छुक शिल्पी कोई भी कार्यक्रम हेतु अपने आवेदन सहायक निदेशक(हस्तशिल्प) 65 विनय नगर सेक्टर 4 ग्वायिलर को 9 अप्रेल तक जमा करा सकते हैं। साथ ही कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 2487182 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें