शनिवार, 12 अप्रैल 2008

तहसीलदार पोरसा को मुख्य नगरपालिका अधिकारी पोरसा का प्रभार

तहसीलदार पोरसा को मुख्य नगरपालिका अधिकारी पोरसा का प्रभार

मुरैना 11 अप्रेल 08/ आयुक्त चंबल संभाग श्री विश्वमोहन उपाध्याय के एक आदेश दिनांक 26 मार्च 08 के द्वारा नगर पालिका पोरसा के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रामसेवक छारी को तत्काल प्रभाव से निलंवित किया गया है । उनका मुख्यालय कार्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मुरैना निर्धारित किया गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा श्री छारी के स्थान पर श्री एस.एस. दोहरे तहसीलदार पोरसा को नगर पालिका पोरसा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :