बुधवार, 9 अप्रैल 2008

11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक  25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 9 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष मतदाताओं की फोटो ग्राफी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।    

       तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र जिला शिक्षा केन्द्र मुरैना में केन्द्र क्रमांक 67से 71 तक, नगर पालिका कार्यालय, मुरैना में 72 से 75 तक, जनपद कार्यालय, मुरैना में 84 से 87 तक, जे.एस.पब्लिक स्कूल मुरैनामें 88 से 91 तक , मदरटेरिसा स्कूल मुरैना में 92 से95 तक एवं मा.शा. चम्बल कोलानी मुरैना में 96 से 99 तक मतदताओं के फोटो परिचयन पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

कोई टिप्पणी नहीं :