सिंधिया स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 12 अप्रेल तक आमंत्रित
मुरैना 8 अप्रेल 08/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के प्रतिभावान छात्रों से ग्वालियर के सिंधियां फोर्ट स्कूल में प्रवेश के लिए 12 अप्रैल 08 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । छात्रों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग की पब्लिक स्कूल प्रवेश योजना के तहत वर्ष 2008- 09 के लिये अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र जिन्होंने इस वर्ष पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की है तथा वे छात्र जिन्होंने छटवी की परीक्षा उत्तीर्ण की है ऐसे छात्र क्रमश: छठवीं कक्षा एवं सातवी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे । ग्वालियर के सिंधियां स्कूल में योजना के अंतर्गत केवल तीन बालकों को छटवी कक्षा एवं सातवीं कक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा । समस्त छात्र रोल नम्बर 16 अप्रैल तक कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर से प्राप्त कर सकते हैं । समस्त छात्रों की प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल को प्रात: साढ़े दस बजे से सिंधिया स्कूल कैम्पस में होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें