राज्य ओपन स्कूल की हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित
राज्य ओपन स्कूल की जनवरी 2008 में सम्पन्न हाई स्कूल परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
हाई स्कूल की इस परीक्षा में कुल 57841 छात्र सम्मिलित हुए। जिनमें म.प्र. राज्य ओपन स्कूल के प्रदेश में स्थापित 240 अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से नवीन प्रवेशित छात्र 32007 और पूर्व वर्षों के नियमानुसार पात्र 25834 छात्र शामिल थे। ये परीक्षाएं प्रदेश में स्थापित 170 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित कराई गई थी। परीक्षा में 1371 छात्र प्रथम श्रेणी में, 13426 छात्र द्वितीय श्रेणी में और 9608 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 42.2 प्रतिशत रहा।
राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट http://www.mpsos.nic.in/ पर भी यह परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है। इस परीक्षा के समस्त अनुत्तीर्ण छात्र और पूर्व परीक्षाओं के अनुत्तीर्ण व नियमानुसार पात्र छात्र निर्धारित शुल्क जमा कर आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें