शनिवार, 12 अप्रैल 2008

दावे आपत्तियों के पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

दावे आपत्तियों के पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

मुरैना 11 अप्रैल 08/ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं के चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी कार्यकर्ता / सहायिकाओं की अनन्तिम सूची के सबंध में प्राप्त दावे- आपत्तियों का निराकरण गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में किया जा कर अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना सबलगढ़ में आंगनवाड़ी जोरगढ़ी में श्रीमती कृष्णा देवी, परियोजना कैलारस में कैलारस ग्रामीण में श्रीमती ओमवती, परियोजना मुरैना शहरी में नगर पालिका मुरैना 33/184 में श्रीमती सरिता, परियोजना जौरा देवगढ में श्रीमती अर्चना सिकरवार, परियोजना मुरैना ग्रामीण सुहेले का पुरा में श्रीमती राजकुमारी और अरदोनी में श्रीमती मंजू , परियोजना अम्बाह में लोटिया मानपुर में श्रीमती राजकुमारी अनुरूध्द सिंह का पुरा में श्रीमती संगमिश्रा तोमर, परियोजना पहाडगढ़ कोयइयन का पुरा में श्रीमती वर्षा, मुरलीपुरा में श्रीमती पुष्पा , खिरकन में श्रीमती संगीता, अजीतपुरा में श्रीमती ममता कुशवाह, चेचईपुरा में श्रीमती रेखा को कार्यकर्ता के पद पर चयनित किया गया है ।

इसी प्रकार परियोजना कैलारस में वार्ड क्र. 2 नंगर पंचायत कैलारस में श्रीमती हेमलता, परियोजना पहाडगढ़ में आंगनवाड़ी कटेलापुरा में श्रीमती अर्चना, जुगरूआपुरा में श्रीमती सुनीता डोगरपुरा जागीर में श्रीमती मिथलेश को सहायिका पद हेतु चयनित किया गया है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :