14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
मुरैना 11 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष मतदाताओं की फोटो ग्राफी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, मुरैना में मतदान केन्द्र 100 से 103 तक, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवा मुरैना में 104 से 106 तक, बाल निकेतन भवन गांधी कॉलोनी मुरैना में 107 से 111 तक, आदर्श विद्यालय मुरैना में 115 से 119 तक,शा.हा.से. स्कूल नं.2 मुरैना में 120 से 123 तक और शा.हा.से. स्कूल नं.1 में 124 से 127 तक के मतदताओं के फोटो परिचयन पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें